India lost Shikhar Dhawan after he score brilliant 68 on 84 balls . Shikhar Dhawan slammed an important fifty after Bhuvneshwar Kumar picked up 3/45 to restrict New Zealand to 230/9. Colin de Grandhomme was the top-scorer with 41 but there were few contributions from the top order batsmen.New Zealand, who had won the Wankhede ODI, will be desperate to bowl well and seal a rare series win in India.
वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 231 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं, भारत ने शिखर धवन के रूप में तीसरा विकेट खोया ।इससे पहले कीवी टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 22 रन पर ही उसे पहला झटका लग गया।,- टिम साउदी ने 4.3 ओवर में रोहित शर्मा (7) को कोलिन मुनरो के हाथों कैच करा दिया।